बंद करे

सहायता

क्या आप इस वेबसाइट में संधारित की गयी पृष्ठों/सूचनाओं  को देख पाने या एक्सेस करने में किसी प्रकार की कठिनाई महसूस कर रहे हैं  ?  यह अनुभाग में बर्णित तथ्यों के द्वारा वेब ब्राउज़िंग करते समय आपको एक सुखद अनुभूति प्राप्त हो सके – इसकी पूर्ण चेष्टा की गयी है |

एक्सेसिबिलिटी

सभी प्रकार के यूजर द्वारा इस वेबसाइट को सुगमतापुर्बक देखा जा सकें तथा किसी प्रकार का कंप्यूटर उपकरण, तकनीक एवं कोई शारीरिक अक्षमता इसमें बाधक न बनें, इस आशय का पूरा ध्यान रखते हुए इस वेबसाइट का निर्माण किया गया है | उदाहरण स्वरूप द्वारा भी इस वेबसाइट को दृष्टिबाधित व्यक्तिगण द्वारा सहायक सॉफ्टवेर तकनीक यथा स्क्रीन रीडर इत्यादि का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है | यहाँ तक स्वल्प दृष्टि वाले यूजर भी हाई कंट्रास्ट एवं फॉण्ट का साइज़ बढ़ाकर सहजता पूर्वक इसे देख पाने में सक्षम होंगे| यह वेबसाइट वर्ल्ड वाइड वेब  कंसोर्टियम अर्थात W3C द्वारा स्थापित (Web Content Accessibility Guidelines) WCAG-2.0 मानक के AA लेवल के शर्तों को पूरा करता है |

यदि इस साईट के सर्फिंग के सम्बन्ध में कोई समस्या या सुझाव हो तो कृप्या फीडबैक विकल्प का उपयोग करत्ते हुए हमें सूचित करने की कृपा करें |

स्क्रीन रीडर एक्सेस

इस वेबसाइट को दृष्टिबाधित व्यक्तिगण द्वारा सहायक सॉफ्टवेर तकनीक यथा स्क्रीन रीडर इत्यादि का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है |

बिभिन्न प्रकार के स्क्रीन रीडर को निम्नप्रकार तालिकभुक्त किया गया है

स्क्रीन रीडर

वेबसाइट

Free / Commercial
स्क्रीन एक्सेस फॉर आल (एस.ए.एफ.ए.) https://lists.sourceforge.net/lists/listinfo/safa-developer Free
नॉन विसुअल डेस्कटॉप एक्सेस  (एन०भी०डी०ए०) http://www.nvda-project.org Free
सिस्टम एक्सेस टू गो http://www.satogo.com Free
थंडर http://www.webbie.org.uk/thunder Free
वेब एनीवेयर http://webinsight.cs.washington.edu/ Free
एच.ए.एल. http://www.yourdolphin.co.uk/productdetail.asp?id=5 Commercial
जे.ए.डब्ल्यू.एस. http://www.freedomscientific.com/Downloads/JAWS Commercial
सुपरनोवा http://www.yourdolphin.co.uk/productdetail.asp?id=1 Commercial
विन्डो-आईज http://www.gwmicro.com/Window-Eyes/ Commercial

विभिन्न फाइल फॉरमेट को देखने हेतु आवश्यक जानकारी

इस वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराई जानेवाली सूचना हेतु बिभिन्न फाइल फॉर्मेट यथा पी०डी०एफ०, WORD, EXCEL एवं Powerpoint इत्यादि का उपयोग किया गया है | सुचनायों को सही सही देखे जाने के लिये आपके ब्राउज़र में बांछित सॉफ्टवेयर अथवा plug-ins का होना अत्यावश्यक है | उदाहरण स्वरुप फ़्लैश फाइल को देखने के लिये Adobe Flash सॉफ्टवेयर का होना आवश्यक है |  यदि आपके कंप्यूटर में यह सॉफ्टवेयर पूर्ब से इंस्टाल न हो तो आप इसे इन्टरनेट का उपयोग करते हुए फ्री डाउनलोड कर सकतें हैं |

बैकल्पिक डॉक्यूमेंट टाइप हेतु प्लग-इन

डॉक्यूमेंट टाइप डाउनलोड हेतु प्लग-इन 
पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (पी.डी.एफ.) फाइल्स Adobe Acrobat Reader (External website that opens in a new window)