बंद करे

इतिहास

वर्ष १७६४ में बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों की जीत के परिणामस्वरूप बिहार का दीवानी और राजस्व अधिकार अंग्रेज कंपनी के हाथ चला गया। सन १९४७ में देश के अन्य प्रान्तों के साथ गया को भी आज़ादी मिली ! सन १८६४ तक गया तत्कालीन बेहार तथा रामगढ जिलों का हिस्सा बना रहा ! सन १८६५ में गया को एक पूर्ण जिले के रूप में मान्यता प्राप्त हुआ ! बिगत वर्ष १९७६ में गया जिला को बिभक्त कर दो नए जिलों – औरंगाबाद एवं नवादा का सृजन किया गया !

कालान्तर में मई, १९८१ में बिहार राज्य सरकार द्वारा गया, नवादा, औरंगाबाद एवं जहानाबाद कुल चार जिलों को सम्मिलित करते हुए मगध प्रमंडल का सृजन किया गया ! बिदित हो कि ये सभी जिलें वर्ष १८६५ में गया जिले के गठन के पूर्व तक अनुमंडल हुआ करता था !