Close

Polling personal second training

मतदानदल कर्मियों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण

30 एवं 31अक्टूबर, 2025 को गया जी के नौ अलग-अलग केन्द्रों पर मतदान दल कर्मियों के एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। मतदानदल कर्मी अपनी पूरी टीम पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान दल कर्मी , द्वितीय मतदान दल कर्मी एवं तृतीय मतदान कर्मी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। पीठासीन पदाधिकारी ईसीआई नेट एप के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। चुनाव आयोग द्वारा पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों का ऑन लाइन मूल्यांकन किया गया। द्वितीय प्रशिक्षण में सभी कर्मियों को मार्ग निर्देशिका पुस्तिका के साथ अन्य आवश्यक प्रपत्र दिए गए। उन प्रपत्रों को मतदानदल कर्मियों द्वारा भरा गया।
अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों ने स्वयं जाकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। मध्य विद्यालय डंकन गया में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे माइक्रो आब्जर्वर को प्रेक्षकों द्वारा विशेष निर्देश दिए गए। सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण कोषांग से जुड़े पदाधिकारियों के अलावे अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

Training Training
Training Training

माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न

01 नवंबर 2025, गयाजी। गया जिले के राजकीय +2 कन्या विद्यालय रमना में इमामगंज, बेलागंज, बाराचट्टी, टेकरी, गया शहर और +2 जिला स्कूल गया में वजीरगंज और अतरी विधान सभा में प्रतिनियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान दिवस पर माइक्रो ऑब्जर्वर के 18 कॉलम में दिए जाने वाले प्रतिवेदन के साथ मतदान की अन्य सारी प्रक्रियाओं का विस्तार से जानकारी दी गई। ई वी एम के माध्यम से मॉक पॉल के संबंध में बारीक जानकारी दी गई। कई माइक्रो ऑब्जर्वर खुद हैंड्स ऑन ई वी एम की जानकारी ली। उन्हें मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाया गया।
प्रशिक्षण के दौरान चुनाव आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों ने प्रशिक्षण केन्द्रों का दौरा किया। प्रेक्षक द्वारा भी माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण एवं आवश्यक निर्देश दिए गए । प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण कोषांग से जुड़े पदाधिकारियों के अलावे जिले के अन्य पदाधिकारियों ने भी निरीक्षण किया।

Training Training